
गुरसहायगंज ,कन्नौज: कस्बे के मुख्य चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय अब अतिक्रमण के साए में है। सुबह से ही इसके आसपास ठेली वाले कब्जा जमा लेते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
कस्बे के मुख्य चौराहे पर रोडवेज बस स्टॉप होने के कारण पूरे दिन यात्रियों की भीड़ रहती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक अर्चना पाण्डेय ने यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया था। इसके बन जाने से यात्रियों को सर्दी, गर्मी और बरसात में काफी सहूलियत मिली थी।
लेकिन अब इसके सामने अतिक्रमण हो जाने से यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतीक्षालय के सामने सुबह से ही दुकानें सज जाती हैं, और ऑटो तथा ई-रिक्शा वाले भी वहीं खड़े हो जाते हैं, जिसके चलते यात्रियों को प्रतीक्षालय के अंदर तक जाने में दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।
बरसात के मौसम में यात्रियों को खुले में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता के इशारे पर प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण किया गया है। वहीं, इसको लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि यह अतिक्रमण नहीं है। उनका तर्क है कि जब तक अतिक्रमण हटाओ दस्ता वहां पहुंचेगा, तब तक ठेली वाले हट जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश











