
जालौन : कदौरा थाना पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 56 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने मामले में एक कार भी जब्त की है, जिससे वे गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे।
विवरण में बताते चलें कि जिले की कदौरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ तस्कर गांजा लेकर झांसी की ओर से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिव्यांशु व्यास पुत्र शंकरदास व्यास निवासी कोटरा, जालौन एवं शिवा तिवारी उर्फ पार्थ तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कोटरा, जनपद जालौन के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मऊरानीपुर, झांसी निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने उन्हें उड़ीसा से गांजा लाने के लिए 25 हजार रुपये, एक कार और एक मोबाइल दिया था। इसके एवज में उन्हें 13,000 रुपये मिलने थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों तस्कर पकड़े गए।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों युवक पहले भी गांजे की सप्लाई कर चुके हैं, जो कि झांसी के एक व्यक्ति के लिए उड़ीसा से गांजा लाकर झांसी भेजते थे। जालौन के रास्ते जाते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तफ्तीश की जा रही है। सफलता हासिल करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश












