झांसी : रिटायर्ड सरकारी वकील की संदिग्ध हालात में हत्या, हाथ-पैर बंधे मिले शव से फैली सनसनी

झांसी: पूर्व चेयरमैन व रिटायर्ड सरकारी वकील की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह तड़के घर की सीढ़ियों पर अन्य किरायेदारों ने उन्हें मृत अवस्था में पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी, एसओजी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की बेटी ने किसी क्लाइंट द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक की केस डायरी और सूटकेस को अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में गुरसराय के पूर्व चेयरमैन व रिटायर्ड सरकारी वकील भानु प्रकाश सिरवारिया 62 पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ रह रहे थे। उनके दो बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा अलीगढ़ में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है।

बेटी कविता ने बताया कि उनके पिता गुरसराय से चेयरमैन रह चुके हैं और सरकारी अधिवक्ता थे। कुछ दिन पहले ही वह रिटायर हुए थे। सुबह उन्हें पड़ोसियों से घटना की सूचना मिली। जब वह पहुंची तो पिता के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और गले में फंदे का निशान था, जिससे खून निकल रहा था। उन्होंने बताया कि पिताजी की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह सिर्फ कोर्ट के मामलों से ही मतलब रखते थे।

बेटी ने बताया कि उनके बैग में रखे सभी कागजात गायब हैं और पिता के कमरे का सामान बिखरा हुआ था, जिससे उन्हें लगता है कि किसी केस के मामले में ही उनके पिता की हत्या हुई है।

सिर्फ खाना बनाने वाली बाई और उसके बेटे का ही था रोज आना-जाना
बेटी कविता ने बताया कि उनकी मां की मानसिक स्थिति खराब है, जिस कारण वह कुछ बता नहीं पा रही हैं। पिता ने काफी समय से घर में खाना बनाने के लिए एक बाई रखी हुई थी और उसका बेटा बाजार से सामान लाने का काम किया करता था। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही पिता से बात हुई थी, जिसमें वह भाई के फार्म भरवाने की बात कर रहे थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की केस डायरी और सूटकेस को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार डायरी से ही कुछ सुराग मिल सकते हैं। आसपास रह रहे किरायेदारों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

सूचना मिलते ही एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव संदिग्ध स्थिति में मिला है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें