बाराबंकी : दरियाबाद में लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर लगा सवालिया निशान

बाराबंकी : कोतवाली दरियाबाद क्षेत्र में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो घरों को निशाना बनाया और लाखों की नकदी, जेवरात व मेंथा ऑयल चुरा ले गए। हैरत की बात यह रही कि घटनास्थल मुख्य मार्ग और कस्बे के बीच होने के बावजूद पुलिस पूरी रात गहरी नींद में सोई रही और चोर बेधड़क अपने काम को अंजाम देते रहे।

मेंथा व्यापारी के घर सेंधमारी, खेत में मिला करपा

अंबरपुरवा गांव निवासी मेंथा ऑयल व्यापारी घनश्याम उर्फ गुड्डू के घर सोमवार रात पीछे से सेंध काटकर चोर लाखों का मेंथा ऑयल और ₹40,000 नकद ले उड़े। सुबह जब घर के लोग जागे तो सारा सामान बिखरा मिला। हैरानी की बात यह रही कि चोरी की योजना इतने इत्मीनान से बनाई गई कि चोर घटना के बाद 200 मीटर दूर आम के बाग में मेंथा का करपा फेंककर चलते बने।

मृतका के जेवर और नकदी पर हाथ साफ

दूसरी घटना दरियाबाद कस्बे के ही बली मोहम्मद के घर घटी, जिनकी पत्नी तसलीमा की 15 दिन पूर्व मृत्यु हुई थी। घर में रखे जेवरात, जिनका अभी बंटवारा भी नहीं हुआ था, चोरों ने चुरा लिए। साथ ही ₹15,000 नकद भी ले गए। रात में परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे और चोर बगल में बन रहे मकान की सीढ़ियों से प्रवेश कर गए। सुबह अजान के वक्त चोरी की जानकारी हुई।

रात में गश्त या आराम? पुलिस पर उठे सवाल

इन दो बड़ी वारदातों के बाद क्षेत्रीय लोग भड़क उठे हैं। दरियाबाद कस्बा मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां पुलिस गश्त की बात हर दिन कागज़ों पर दिखाई देती है, मगर ज़मीन पर चोरों की मनमानी हकीकत बयां कर रही है। लोगों ने पूछा है कि अगर कस्बे के बीच में यह हाल है, तो ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा की कल्पना ही डरावनी है।

फील्ड यूनिट पहुंची, पर भरोसे की कमी

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू की, लेकिन स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं जब पुलिस ही सो रही हो, तो चोरों को जागने से कौन रोकेगा


ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें