
देहरादून : उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश और भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जल भराव की समस्या हुई है। राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन स्तर पर सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।
भारी बारिश की संभावना के मद्देनज चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सचिव ने त्वरित प्रक्रिया दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने और जलभराव, बाढ़ या किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नदियों के जलस्तर की निगरानी, नदी किनारे जाने पर रोक, निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा और वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी करने को कहा गया है।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में राशन, दवा, पेयजल और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बाधित न हो। अवरुद्ध सड़कों को शीघ्र खोलने और पावर हाउसों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, अफवाहों से बचें, नदी किनारे न जाएं, अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और किसी भी आपात स्थिति में 112, 1070 या 1077 पर संपर्क करें।










