गाजियाबाद : लूटकांड में शामिल तीसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली

गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को दिनदहाड़े हुई ज्वेलर्स की दुकान में लूट मामले में सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी है।

बता दें कि लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित मानसी ज्वेलर्स में 24 जुलाई को दिनदहाड़े दो बदमाश तमंचे के बल पर दुकान में घुसे और करीब 20 किलो चांदी एवं 125 ग्राम सोना लूट कर आसानी से फरार हो गए थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस पिछले 10 दिन से दबिश दे रही थी। सोमवार देर रात थाना लिंक रोड पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान चौकी औद्योगिक क्षेत्र के पास एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया।

जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड कर भागने लगा। पीछा करने पर युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में जा लगी और वह गिर गया। घायल बदमाश की पहचान अभिषेक पुत्र लव कुश निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद के रूप में हुई है। घायल अभिषेक ने पुलिस को बताया कि मानसी ज्वेलर्स की लूट में उसका अहम रोल था। उसी ने अपने साथियों को चोरी की मोटरसाइकिल और Blinkit तथा swiggy जैसे डिलीवरी कंपनियों की फर्जी ड्रेस मुहैया कराई थी। जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। आरोपी अभिषेक पहले भी दिल्ली से डकैती और लूट जैसे मामलों में जेल जा चुका है।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस लूट में Blinkit और swiggy जैसी कंपनियों की डिलीवरी यूनिफॉर्म का दुरुपयोग किया गया था। पुलिस अब जांच कर रही है कि यह फर्जी ड्रेस आरोपियों को कहां से और कैसे मिली। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 6 हजार रुपए नगद, एक तमंचा एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

यह भी पढ़े : मठाधीश निजलिंगा स्वामी बना बैठा था मोहम्मद निसार, राज खुला तो पद से दिया इस्तीफा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें