यूपी में बारिश का कहर जारी! 17 जिलों में बाढ़, कई घर जमींदोज, 16 लोगों की मौत

UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून की भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जहां 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

उत्तर प्रदेश में हालात

यूपी के 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 343 मकान जमींदोज हो गए हैं।

कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 5 अगस्त तक जौनपुर, चंदौली, सुल्तानपुर, कानपुर, पीलीभीत और सोनभद्र में छुट्टी घोेषित है। वहीं, वाराणसी, हमीरपुर और लखीमपुर में 6 अगस्त तक छुट्टी घोषित है। प्रयागराज और मिर्जापुर में 7 अगस्त तक छुट्टी घोषित है।

बिहार में भी बुरा हाल

बिहार में भी बाढ़ का कहर जारी है, जहां मुंगेर, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर और पटना जैसे जिलों के सैकड़ों गांव डूब गए हैं। पूर्णिया में पिछले 38 साल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है।

 यह भी पढ़े : मठाधीश निजलिंगा स्वामी बना बैठा था मोहम्मद निसार, राज खुला तो पद से दिया इस्तीफा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें