
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में मुरादाबाद पुलिस ने महिला के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर मुदभेड़ कर गिरफ्तार कर एक मिसाल पेश की है। घटना मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के कोठी वाली मोहल्ले की है जहां एक बुर्का पहने महिला के साथ अश्लील हरकत की गई।
आरोपी युवक ने महिला को जबरन बाहों में पकड़कर उसके साथ अशोभनीय हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के सामने आते ही मुरादाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत है और कांठ क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार आदिल पहले भी दो बार इसी तरह की घिनौनी हरकतों में संलिप्त पाया गया है।
मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आदिल को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ड्रोन को लेकर हम लोग गांव-गांव शहर में लोगों को सतर्क कर रहे हैं। थाना नागफनी प्रभारी नाथ बाबा मंदिर के पास पैदल गस्त कर रहे थे और लोगों को अलर्ट कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति बाइक पर बैठकर जा रहा था। उसको रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया तो नेट बाबा के मंदिर के आगे चांद वाली घाट के पास उसकी गाड़ी फिसल गई। उसके बाद वहां से उसके पास भगाने का कोई रास्ता नहीं था। उसने हमारी टीम के ऊपर अटैक किया जवाबी कार्यवाही करते हुए उसके पैर में गोली मारकर मौके से अरेस्ट कर लिया गया।
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में इसने अपना नाम आदिल सन ऑफ को को पप्पू थाना कांठ क्षेत्र के उमरी का रहने वाला है और यहां पर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का काम करता था। इसने पूछताछ में पुलिस को यह बताया था कि मैं एक में पुलिस को देखकर इसलिए भगा था कल मैंने एक महिला के साथ कल छेड़छाड़ की थी। इसका वीडियो आज वायरल हुआ उसको ऐसा लगा कि पुलिस उसको पकड़ने के लिए आई है।
फिलहाल अभी इसका इलाज चल रहा है और इसमें एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके कब्जे से एक गाड़ी बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है। इसके पास जो असल था वह बरामद हुआ है। खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस इसके पास से बरामद हुआ है।
फिलहाल इसको इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : 15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में चूक, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड