
जालौन: सोमवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से नगर व आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया कट के गोल चौराहे के आसपास जलभराव के कारण राहगीरों को दिक्कत हुई तथा उन्हें पानी कम होने का इंतजार करना पड़ा।
बारिश के मौसम में गलियों में जलभराव होना आम बात है, किंतु बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया कट के गोल चौराहे पर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहाँ जलभराव हो रहा है। जालौन बंगरा मार्ग से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे व मध्य प्रदेश को जाने वाले वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं।
छिरिया सलेमपुर कट के गोले के चारों ओर पानी भर जाने के कारण छोटे वाहनों को काफी दिक्कत हुई। सबसे अधिक परेशानी उन बाहरी लोगों को हुई जो लंबी दूरी से आ रहे थे या जा रहे थे। धीरे-धीरे पानी के उतरने के साथ ही यातायात सामान्य हो सका।
ये भी पढ़ें: सोमवार को भी जारी रही बिजली की आंखमिचौली,निराला नगर में छाया लो वोल्टेज
झांसी: 49 साल पुराने मुकदमे में बुजुर्ग ने कबूला जुर्म, अदालत ने दी रिहाई











