
लखनऊ : रविवार को हुई बारिश के कारण बिजली की सप्लाई दूसरे दिन भी बाधित रही। सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में ब्रेकडाउन के साथ ही लो वोल्टेज से भी बिजली उपभोक्ता परेशान रहे। बिजली की शिकायतों के बीच बिजलीकर्मी भी फाल्ट ढूंढकर उसे सही करने में मुस्तैदी से लगे रहे।
सोमवार को निरालानगर में भारी बारिश के कारण दोपहर एक बजे ब्रेकडाउन हो गया।

इसके साथ ही यहां कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की शिकायत भी उपभोक्ताओं ने की। बिजलीकर्मियों के काफी प्रयास के बाद यहां पर तीन बजे के बाद सप्लाई सुचारू हो सकी। अहिबरनपुर सबस्टेशन पर आल्टरनेटर ब्रेकडाउन व सीटी ब्लास्ट होने के कारण ब्रह्म नगर, पक्का पुल, खदरा, शिव नगर की सप्लाई बाधित हो गयी।

फैजुल्लागंज से निर्गत 11 केवी अन्ना मार्केट फीडर ब्रेकडाउन के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। ब्रेकडाउन के कारण अन्ना मार्केट ,नौबस्ता खुर्द गायत्री नगर के क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानी हुई। 11केवी सेवा फीडर ब्रेकडाउन के कारण इंद्रपुरी,सीतापुर रोड,भिठौली,न्यायविहार,एहलादपुर,कमलाबाद बढौली में सप्लाई बाधित रही।
11 केवी मिर्जापुर फीडर पर ब्रेकडाउन के कारण सुदर विहार,सीता विहार,नहर रोड,मिर्जापुर,श्यम विहार,शांति रेजीडेंसी,कमला रेजीडेंसी में सप्लाई बाधित रही।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार