
बदलापुर, जौनपुर: समाज सेवा के क्षेत्र में महाराजगंज ब्लॉक के कल्याणपुर गांव निवासी व्यवसायी डी.एस. यादव ने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री तथा जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन पर जनसेवा संकल्प के रूप में, अपनी व्यक्तिगत निधि से ज़रूरतमंद पांच परिवारों को पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से इंडिया मार्का सेकेंड हैंडपंप स्थापित कराए हैं।
उन्होंने गौड़ बस्ती में दो, निषाद बस्ती में दो और यादव बस्ती में एक हैंडपंप लगवाया है।
समाजसेवी डी.एस. यादव ने बताया कि अब तक वे 48 हैंडपंप लगवा चुके हैं, जिससे पेयजल संकट से लोगों को राहत मिली है।
बाबा बोझनाथ मंदिर के पुजारी बाबा दीन मिश्रा, दिनेश सिंह, रमाशंकर गौड़, अखिलेश यादव, प्रदीप यादव, अमृतलाल यादव, प्रदीप केशव यादव, साहबलाल यादव, जितेंद्र यादव, अंकित गौड़, मुन्ना गौड़, माताफेर गौड़, अनुराग निषाद, गुलशन निषाद, अंशु निषाद तथा बोरिंग ठेकेदार राजकुमार यादव ने इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी डी.एस. यादव को हृदय से साधुवाद दिया।
समाजसेवी डी.एस. यादव का मानना है कि समाज सेवा के लिए दिल में सेवा की भावना होनी चाहिए, न कि भौतिक संसाधन। उन्होंने बताया कि वे समाज सेवा का कार्य प्रचार-प्रसार के बजाय गोपनीय तरीके से करना पसंद करते हैं। उन्होंने आवश्यक वस्तुएं दान करने, गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने, बेटी बचाओ आंदोलन और ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्य किए हैं।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार