कासगंज: रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

सहावर, कासगंज: रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला और उसकी 11 माह की मासूम बच्ची मालगाड़ी की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अवंती बाई नगर स्थित बड़े सिग्नल के समीप रेलवे ट्रैक की है। सोमवार दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गंजडुंडवारा रेलवे ट्रैक पर एक महिला और उसकी 11 माह की बच्ची मालगाड़ी से कट गई हैं।

ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं, सहावर थाना क्षेत्र के गांव इतवारपुर निवासी मृतका के पति सतेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी काजल अपनी 11 माह की बेटी शिश्की के साथ अपने मायके, थाना दरियागंज के गांव नगला मनसुख, जाने के लिए निकली थी। रेलवे लाइन पार करते समय अचानक मालगाड़ी के आने से यह हादसा हो गया।

रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें