श्रद्धा की पराकाष्ठा: लखनऊ से वृंदावन तक दंडवत यात्रा पर निकला अखिल यादव

गुरसहायगंज , कन्नौज: संत प्रेमानंद के प्रवचनों से प्रभावित होकर एक युवक ने लखनऊ से वृंदावन तक दंडवत यात्रा करने का संकल्प लिया है। सोमवार को कस्बे में पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया।

जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कला के ग्राम रामपुर भुजंग निवासी अखिल यादव संत प्रेमानंद के प्रवचनों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने दंडवत यात्रा करते हुए वृंदावन जाने का निश्चय किया। इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने 21 अप्रैल को लखनऊ से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी।

सोमवार को जब अखिल यादव कस्बा पहुंचे, तो हिंदू संगठनों के कई लोगों ने उनका स्वागत किया। अखिल ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद के वीडियो देखे और उनके प्रवचन सुने, जिससे वे अत्यंत प्रभावित हुए। इसी प्रेरणा से उन्होंने दंडवत यात्रा कर वृंदावन जाकर संत के दर्शन करने की प्रतिज्ञा ली।

यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। इस दौरान उनके एक मित्र उनके साथ चलते हैं और रुकने-ठहरने की व्यवस्था करते हैं।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल