
हरिद्वार : हरिद्वार जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालचंदवाला गांव में सर्कस बंद कराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आपदा मित्र के रूप में कार्यरत एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है। वह पूर्व में हत्या के आरोप में 18 वर्षों की सजा काट चुका है।
जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई की रात पुलिस को 112 आपात सेवा के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम लालचंदवाला में एक युवक को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही थाना खानपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित युवक के भाई द्वारा थाना खानपुर में मामला दर्ज कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी सुशील पुत्र महेंद्र, निवासी ग्राम लालचंदवाला, उम्र 53 वर्ष, को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास से अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हाल ही में 18 साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया था। उसने बताया कि गांव में सर्कस लगा था, जिसे उसने जबरन बंद करवा दिया। इस दौरान वंश पुत्र स्वर्गीय पप्पू उर्फ बलिहार नामक युवक ने उसके इस रवैये का विरोध किया और बहस करने लगा। इसी बात पर आरोपी ने गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी। हालांकि, गोली युवक के पैर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गया था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा बरामद किया गया अवैध हथियार भी साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया गया है।