जालौन : व्यक्ति पर उत्पीड़न और सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप, पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पूर्व एसआई के पुत्र पर मानसिक उत्पीड़न और सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक परिवार सहित उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है, लेकिन पूर्व एसआई के प्रभाव के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ऐसे में पीड़ित ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे राजेन्द्र नगर निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र प्रेम नारायण ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका होटल पहले राकेश कुमार गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर, उरई द्वारा संचालित किया जा रहा था। लेकिन होटल में अव्यवस्थाओं और दुरुपयोग की शिकायतों के बाद पीड़ित ने आरोपी से होटल खाली करवा लिया।

इसके बाद से आरोपी युवक ने पीड़ित से रंजिश पाल ली और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। प्रमोद कुमार के अनुसार राकेश कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर झूठे और भ्रामक पोस्ट डालकर उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया। उसने आपत्तिजनक फोटो व अशोभनीय टिप्पणियों के माध्यम से पीड़ित के सामाजिक जीवन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को भी जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने बीते 2 अगस्त को कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा था। मामले की जांच राजेन्द्र नगर चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल द्वारा की जा रही है। हालांकि, पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी का पिता चंद्रभान गुप्ता एक सेवानिवृत्त एसआई है, जिसके प्रभाव में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है।

प्रमोद कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी युवक राकेश कुमार गुप्ता अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में गांजा बिक्री और मारपीट के गंभीर आपराधिक मामले थाना कोतवाली उरई में दर्ज हैं।

पीड़ित ने एएसपी से मांग की है कि उसे और उसके परिवार को इस उत्पीड़न से राहत दिलाई जाए तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, मामले की जांच किसी अन्य निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से कराई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे और न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल