उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी

देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भीषण बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो इन इलाकों की यात्रा से बचें, क्योंकि भारी बारिश से भूस्खलन और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

देहरादून में भी कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी, बिजली चमकने और 40–50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। स्थिति को गंभीर देखते हुए ज़िलाधिकारी ने सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया।

हालांकि, आदेश समय पर स्कूलों तक नहीं पहुंच सका, जिससे कई छात्र स्कूल पहुंच गए। बाद में बसों के माध्यम से बच्चों को घर वापस भेजा गया। प्रशासन की ओर से देर से पहुंचे निर्देशों को लेकर अभिभावकों में नाराजगी भी देखी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल