महराजगंज : बदहाल सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने जताया विरोध, बोले- अबकी बार आंदोलन होगा आर-पार

महराजगंज : मिठौरा विकासखंड की ग्राम सभा गौनरिया राजा में वर्षों से बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताया। कीचड़ और गड्ढों में तब्दील मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया।

इस विरोध प्रदर्शन में चंदन वर्मा, सत्यम पटेल, देवेंद्र वर्मा, गणेश गौड़, गोधन विश्वकर्मा, चंचल पटेल, चेलम भारती, दीपक, विनय कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। उन्होंने बताया कि बरसात में सड़क पूरी तरह दलदल बन जाती है, जिससे स्कूली बच्चों और आम लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है और कई बार एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती।

ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों, ज्ञापनों और ग्राम प्रधान के आश्वासनों के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। अब उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अब गांव सहन नहीं करेगा, जवाब मांगेगा यह संदेश ग्रामीणों की चेतावनी में साफ झलकता है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर और ग्राम विकास अधिकारी अशोक निगम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों अधिकारियों ने कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

ये भी पढ़ें : बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें