कासगंज : मीट बेचने पर युवक से मारपीट, बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं सहित 8 पर FIR दर्ज

कासगंज : सोरों कोतवाली क्षेत्र में बीते दिवस मीट बेचने को लेकर एक युवक के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दो नामजद कार्यकर्ताओं सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पीड़ित युवक का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोरों नगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि मल्लाह नगर के समीप कांवड़ मार्ग पर एक युवक हसनेन, निवासी कासगंज, प्लास्टिक की पॉलिथीन में प्रतिबंधित मांस बेच रहा है। सूचना मिलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हसनेन को रंगे हाथ पकड़ लिया।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हसनेन की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हसनेन को हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

पुलिस ने पीड़ित हसनेन की तहरीर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जीतू पुत्र मान सिंह, यश महेरे पुत्र विपिन महेरे और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

सीओ सिटी आँचल चौहान ने बताया कि मल्लाह नगर में एक युवक को मांस ले जाते समय भीड़ ने पकड़कर मारपीट की थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मांस को कब्जे में लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, पीड़ित परिवार की तहरीर पर युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया और दो नामजद आरोपियों सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें