वाहन जांच के दौरान बदमाश ने पुलिस जवान से इंसास राइफल छीना, हुआ फरार

तरयासुजान, कुशीनगर। शनिवार को बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के एक पुलिस जवान के हाथ से वाहन जांच के दौरान बाइक सवार बदमाश इंसास राइफल छीन कर फरार हो गये। घटना के सार्वजनिक होते ही बिहार में अपराधियों के हौसले और पुलिस लापरवाही की चर्चा आम हो रही है।
गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस सक्रिय भूमिका में हैं वावजूद इसके यूपी से शराब तस्करी जोरों पर है जिसके रोक थाम के लिए विहार उत्पाद विभाग के साथ थाने की पुलिस भी समय समय पर यूपी से आने वाली हर संदेहास्पद रास्तो पर गहन चेकिंग करती देखी जाती है। इसी क्रम में शनिवार को सहायक अवर निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में जलालपुर रोड पर कुरुमटोला गांव के पास यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी दो अभियुक्तों को गाड़ी में बैठाया भी गया था। जवान राजेश्वर सिंह सड़क किनारे अन्य साथियों के साथ जांच कर रहे थे तभी यूपी की तरफ से एक बाइक सवार को आता देख रुकने का इशारा किया तो वह तेज गति से भागने लगा तो राजेश्वर सिंह द्वारा पीछा किया गया इस दौरान बाइक सवार युवक से कुछ छण के लिए झड़प हो गई। इसी क्रम में युवक राजेश्वर सिंह का इंसास राइफल छीन कर नेशनल हाईवे के रास्ते फरार हो गया। जिसके बाद गोपालगंज पुलिस महकमें में हड़कंप मच गयी। आसपास के थानों में एलर्ट जारी कर सघन जांच शुरू कर दी गयी है तो वहीं खबर के सोशल मीडिया में आते ही अपराधियों के बुलंद हौसले की भी चर्चा तेज है। जिसकी मूल वजह यूपी से बिहार में बेलगाम शराब की तस्करी बतायी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल