
मखौड़ाधाम बस्ती। परशुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के हैदराबाद गांव में बरसात के मौसम में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक बेजुबान पशु की जान चली गई। टूटकर गिरे एल टी लाइन के तार की चपेट में आने से पशु की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक माह से लगातार तारों में स्पार्किंग की समस्या बनी हुई है। आए दिन जगह जगह पर जर्जर तार जलकर गिरते हैं। गांव के निवासी इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं किया।
बरसात के मौसम में आए दिन हो रहे इस समस्या के कारण गलियों में भरे पानी में गिरे तार किसी भी समय मानव जीवन के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। घटना को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के जिला महामंत्री महेश हिंदुस्तानी ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही गांव में सभी जर्जर तारों को तत्काल बदलने और क्षेत्र में विद्युत विभाग की इमरजेंसी टीम को सक्रिय करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान मोहम्मद मुसीब ने बताया कि तार स्पार्क और जलने की समस्या पिछले एक महीने से बनी हुई है। इसकी शिकायत उनके और ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई थी। लेकिन किसी ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया।
घटना के संबंध में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अजय मौर्या से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एसडीओ को अवगत करा दिया गया है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वही मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज रमेश कुमार साहनी, एस आई उमेश चन्द्र वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था कायम करने में लगे है, लेकिन विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर डटे हैं साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गयी तो की संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना देने को बाध्य होंगे।