
पडारौना, कुशीनगर। रविंद्र नगर धूस स्थित सर्किट हाउस में रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले की बदहाल किसान स्थिति पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है। जनता ने इनका चुनाव अपने हक की आवाज को सदन में उठाने के लिए भेजा है, लेकिन यह वहां सिर्फ बैठकर डेस्क थपथपा रहे हैं। वे ज़मीन से कट चुके हैं।
डॉ. राजभर ने चेतावनी दी कि अगर आने वाले विधानसभा सत्र में जनप्रतिनिधि किसानों और आम जनता के मुद्दे नहीं उठाते, तो जनता को उनके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने जनता से अपील की है ऐसे नेताओं का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। वे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़कों से सदन तक संघर्ष करेंगे। इस दौरे को सुभासपा की ओर से जिले में संगठन को सक्रिय करने और चुनावी जमीन तैयार करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।