हरदोई : ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बिवियापुर स्थित शिव मंदिर में की साफ सफाई

हरदोई : भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के बिवियापुर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर पर ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने साफ-सफाई की। मंदिर परिसर से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कचरा इकट्ठा किया। उन्होंने सभी दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही डालें और मंदिर परिसर को गंदा न करें।

प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने रविवार सुबह सर्वप्रथम सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया। भाजपाइयों ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित किया।

इस दौरान अनंगपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश सिंह राणा, अजय सिंह चौहान, लल्ला सिंह, विजय बहादुर सिंह, सुधीर सिंह, आकाश सिंह, सरोज सिंह, कन्हैया शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल