
प्रयागराज : नैनी क्षेत्र में गंगा-यमुना के जलस्तर बढ़ने से जहां कछारी क्षेत्र में तबाही मची है, वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण नाले व अंडरपास में भी पानी भर गया है। रविवार को नैनी के नए यमुना पुल के नीचे बने अंडरपास में दोपहर को एक कार में बैठे कुछ लोग फंस गए। अंडरपास के बीचो-बीच कार पहुंची तो चारों ओर पानी भरा होने के कारण स्टार्ट कार खुद ही बंद हो गई, जिससे वह वहीं खड़ी रह गई और उसमें पानी भरने लगा। इससे परेशान कार सवार किसी तरह कार से बाहर निकले।
यह नजारा देखकर वहां तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद लोगों ने धक्का देकर कार को अंडरपास से बाहर निकाला, जिसके बाद कार सवार उसमें बैठकर वापस चले गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सवार नैनी-अरैल बांध रोड पर बाढ़ का नजारा देखने आए थे, जो खुद ही बाढ़ के पानी में फंस गए।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच