
बहराइच, कैसरगंज : दनावल में शनिवार की रात करीब 12:00 बजे तीन चोर प्राथमिक विद्यालय दनावल में ताला तोड़ रहे थे, तभी स्कूल परिसर में ही सो रहे एक ग्रामीण की नींद खुल गई और उसने मौके पर एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल करके चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है, मगर आज तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की, यह उन्हें नहीं पता। मंझारा, गोडहिया आदि गांवों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जब ग्रामीण कैसरगंज कोतवाली जाते हैं तो वहां मौजूद दरोगा कहते हैं कि चोर का नाम और पता बताइए।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस वालों को यह जानकारी कैसे होगी कि चोर कहां से आते हैं? कैसरगंज पुलिस चोरों को पकड़ने में हमेशा असमर्थ नजर आती है। लेकिन जब ग्रामीण खुद चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले करते हैं, तब भी पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच