
लखनऊ : रविवार को भोर से ही हो रही बारिश ने राजधानी की बिजली व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया। राजधानी के इन्दिरानगर मिर्जापुर फीडर में ब्लास्ट, निरालानगर, कुर्सी रोड, गौराबाग, डालीगंज, आलमबाग के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रही। बिजली सप्लाई बाधित होने से क्षेत्रीय लोग काफी परेशान रहे और उपकेन्द्रों पर फोन कर जानकारी हासिल करते रहे।
राजधानी के चौपटिया दिलाराम बारादरी में रविवार सुबह से ही बिजली न आने की शिकायत स्थानीय निवासी अर्जुन साहू ने की। उपकेन्द्र अहिबरनपुर के 11 केवी खदरा फीडर में ब्रेकडाउन के कारण दोपहर दो बजकर पैंतालीस मिनट पर सप्लाई बंद हो गई और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। यहां एक घंटे से अधिक का ब्रेकडाउन रहा।
11 केवी मिर्जापुर फीडर के अंदर ब्लास्ट होने के कारण मिर्जापुर फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे शुक्ला चौराहा, सुंदर विहार, सीता विहार, सैदपुर जागीर, मिर्जापुर, पिंक सिटी, शांति रेजिडेंसी, कमला रेजिडेंसी आदि क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे विद्युत उपभोक्ता परेशान दिखे।
लाल कॉलोनी फीडर से पोषित क्षेत्रों में भी ब्रेकडाउन रहा। बजरंग विहार फीडर में करंट उतर आने से बिजली की सप्लाई बाधित रही, जिससे कुर्सी रोड, ईडेन इन्क्लेव, गौराबाग में लोग परेशान रहे।
132 केवी इंदिरा नगर नेवादा से 33 केवी आईटीआई अलीगंज लाइन के ब्रेकडाउन होने से वैकल्पिक स्रोत से आपूर्ति बहाल की गई। न्यू कैंपस सबस्टेशन से निकलने वाला 11 केवी अस्ति फीडर ब्रेकडाउन होने से गोहना, मुस्लिम नगर, कोटवा, गुमानी का पुरवा, झलौआ, आरआर गार्डन, अस्ति रोड, चांदाकोडर आदि क्षेत्र प्रभावित रहे।
33 केवी एसएस आईटीआई अलीगंज से 11 केवी विद्युत सेवा आयोग फीडर ब्रेकडाउन होने से क्षेत्रीय उपभोक्ता उपकेन्द्र पर फोन कर सप्लाई चालू होने की राह देखते रहे।
बारिश से कई स्थानों पर पेड़ों के गिर जाने से भी सप्लाई बाधित हो गई।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच