सहारनपुर : मुख्यमंत्री योगी के दौरे से पहले अधिकारियों ने संभाली कमान, तैयारियों का लिया जायज़ा

सहारनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 4 अगस्त को प्रस्तावित सहारनपुर दौरे को लेकर शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र और मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल बाबा जाहरवीर गोगामाड़ी तीर्थ, सर्किट हाउस और जनमंच का स्थलीय दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आगमन-निकास मार्गों की रणनीति, आपातकालीन प्रोटोकॉल सहित तमाम व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं और सुरक्षा प्रबंधों में कोई कमी न रहने पाए। साथ ही, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र, ट्रैफिक मार्गदर्शन जैसी जनसुविधाओं को भी उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में संबंधित विभागों के अधिकारियों और पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सभी संसाधन एवं कार्मिक पूरी तत्परता से ड्यूटी पर तैनात रहें और कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, गरिमा एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें