प्रयागराज : एसडीओ अगुवाई में अवैध निर्माण पर चला वन विभाग का डंडा, निर्माण ध्वस्त

शंकरगढ़ ,प्रयागराज : वन विभाग की टीम ने ग्राम नीबी के जंगल क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई वन उप-प्रभागीय वन अधिकारी संगीता और रेंजर अजय कुमार के नेतृत्व में की गई। सूचना मिलने पर बारा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया।

वन विभाग को जानकारी मिली थी कि शंकरगढ़ वन रेंज के नीबी वन ब्लॉक के जंगल क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है। बिना अनुमति के चल रहे इस कार्य को विभाग ने गंभीरता से लिया और टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने निर्माण सामग्री जब्त की और निर्माणाधीन ढांचे को ध्वस्त कर दिया।

एसडीओ संगीता ने मौके पर कहा, वन भूमि पर अवैध कब्जे या निर्माण की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती। विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
रेंजर अजय कुमार ने बताया कि नीबी वन ब्लॉक समेत अन्य संवेदनशील वन क्षेत्रों पर विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं के बीच हड़कंप मच गया है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे वन भूमि की रक्षा में सहयोग करें और किसी भी अतिक्रमण की सूचना विभाग को तुरंत दें।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें