गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया जागरूक

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश के बाद एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने क्रॉसिंग और वेव सिटी थाने परिसर में जनता को साइबर क्राइम की घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जागरूक करने हेतु एक चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में एसीपी प्रियाश्री पाल ने लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता से साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है। इस दौरान लोगों के लिए कुछ आवश्यक गाइडलाइंस भी जारी की गईं।

एसीपी प्रियाश्री पाल ने दैनिक भास्कर संवाददाता एम.जे. चौधरी को बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं उनसे बचाव के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस टीम के साथ एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में वेव सिटी एवं क्रॉसिंग थाना प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक द्वारा थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया स्थित जीएच-07 सोसाइटी में लगभग 150 लोगों के साथ एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं नवयुवकों को आधुनिक साइबर अपराधों की पहचान करने, संभावित खतरों से स्वयं को सुरक्षित रखने तथा साइबर सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में वर्तमान समय में हो रहे नए-नए साइबर अपराधों से लोगों को अवगत कराया गया तथा उनसे बचने के उपायों को भी बताया गया। यह भी समझाया गया कि साइबर ठगी होने पर क्या कार्यवाही की जानी चाहिए और इससे बचाव हेतु क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

नागरिकों को बताया गया कि साइबर अपराधी ई-चालान, नौकरी के प्रस्ताव, लाभकारी योजनाएं या बैंक वेरिफिकेशन जैसी भ्रामक सूचनाओं के माध्यम से लोगों की बैंक डिटेल्स और व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर ठगी करते हैं। पुलिस टीम द्वारा नागरिकों को साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई।

गाजियाबाद पुलिस का यह जागरूकता अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण सृजित किया जा सके। संदिग्ध साइबर गतिविधि या ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें