
गोला गोकर्णनाथ, खीरी : श्रावण मास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार पर छोटी काशी के रूप में विख्यात गोला गोकर्णनाथ श्रद्धा और आस्था के रंग में डूबा है। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित आमद को देखते हुए प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ चुका है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब स्वयं गोला पहुंचीं और संपूर्ण मेला क्षेत्र का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की कमान संभाली।
कमिश्नर रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान साफ शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वच्छता, ट्रैफिक नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा इंतजामों में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर पालिका को विशेष रूप से निर्देशित किया कि जलभराव, नाली सफाई और कूड़ा निस्तारण जैसे मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा और उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी लगातार मेला क्षेत्र में उपस्थित रहकर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन और सहायता केंद्रों की स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एसपी श्री शर्मा ने कहा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संवेदनशील बिंदु पर फोर्स तैनात है।
एसडीएम त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
जहाँ वरिष्ठ अधिकारी सक्रियता के साथ मैदान में डटे हैं, वहीं नगर पालिका की निष्क्रियता लगातार आलोचना का कारण बन रही है। मेला क्षेत्र के कई हिस्सों में जलभराव और गंदगी के हालात जस के तस बने हुए हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच