
The Keral Story : 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने दो पुरस्कार अपने नाम किए हैं। फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी की कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन इन पुरस्कारों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।
अदा शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड न मिलने से निराशा
एक इंटरव्यू में सुदीप्तो सेन ने कहा कि उनकी फिल्म और भी ज्यादा अवॉर्ड्स की हकदार थी। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने इसे एक सरप्राइज बताया और कहा कि वह उम्मीद कर रहे थे कि उनके टेक्नीशियन्स को अवॉर्ड मिलेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा, “मुझे खुशी होती अगर मेरे डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी), मेकअप आर्टिस्ट और मेरी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी कोई पुरस्कार मिलता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो इसका मुझे थोड़ा दुख हुआ।”
सेन ने आगे कहा कि अगर कोई फिल्म दो साल बाद भी चर्चा में है, तो इसका मतलब है कि वह तकनीकी रूप से बेहतरीन है।
यह भी पढ़े : स्कूल डायरेक्टर ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा खुद का अश्लील वीडियो, महिला के साथ कर रहा था गंदा काम