कुशीनगर : बंदिशें तोड़ प्रेमिका को दोबारा भगा ले गया लव जिहादी

तुर्कपट्टी, कुशीनगर : पटहेरवा थानांतर्गत एक गांव से लव जिहादी एक युवक द्वारा एक साल बाद अपनी प्रेमिका को दोबारा भगा ले जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना के अनुसार, पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव का एक युवक अपने ही गांव की युवती को बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों का प्रेम संबंध जब दोबारा परवान चढ़ा और चर्चा का विषय बन गया, तो एक दिन युवक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया।

काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी नहीं मिली, तो परिजनों ने युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद अंततः युवती को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

इस घटना के कुछ दिनों तक युवक शांत रहा, लेकिन ग्रामीणों के बीच दोनों की प्रेम कहानी की चर्चा पर विराम लगते ही उसने दोबारा युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। संबंध प्रगाढ़ होते ही एक साल बाद, जुलाई माह की अंतिम तिथि को युवक दोबारा युवती को लेकर फरार हो गया।

पीड़िता की मां ने थाने में युवक के विरुद्ध अपनी 19 वर्षीय पुत्री के अपहरण का प्रार्थना-पत्र देकर उसे बरामद करने का आग्रह किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।


ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें