कुशीनगर : विधायक पीएन पाठक वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे

कसया, कुशीनगर : उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बोस्टन, अमेरिका में होने वाले वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा है, जिसमें कुशीनगर विधानसभा के विधायक पीएन पाठक का भी नाम शामिल है।

विधायक ने बताया कि वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए एक खास पहल के तहत उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बोस्टन, अमेरिका में 4 से 6 अगस्त 2025 को होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स NCSL द्वारा आयोजित सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है।

भारतीय विधायकों का यह अध्ययन दौरा नेशनल लेजिस्लेचर्स कॉन्फ्रेंस भारत NLC भारत के सहयोग से संभव हो पा रहा है। NLC भारत एक गैर-राजनीतिक मंच है, जो भारतीय विधायकों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करता है।

यह समूह 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से अधिक विधायकों MLAs और MLCs का प्रतिनिधित्व करता है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक मंच पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी को दर्शाता है। यह पहल लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए देशों के बीच संवाद, सहयोग और ज्ञान साझा करने की भावना को उजागर करती है।

अमेरिका दौरे को लेकर विधायक श्री पाठक ने कहा, मेरे राज्य और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करना गर्व की बात है। यह अवसर न केवल अंतरराष्ट्रीय अनुभव का है, बल्कि वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपराओं से सीखने और उन्हें जनता की सेवा में लाने का भी मौका है। मैं NLC भारत और इसके संस्थापक डॉ. राहुल वी. कराड का इस अनुभव के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ।

सम्मेलन में यह समूह दुनिया भर के 6000 से अधिक विधायकों के साथ संवाद करेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी, वोटर कॉन्फिडेंस एंड पॉलिसी इनोवेशन जैसे आधुनिक विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा। साथ ही, अमेरिकी विधायी प्रणाली की जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं के साथ संवाद भी इस यात्रा का हिस्सा होगा।

यह भागीदारी भारत के लोकतांत्रिक नेतृत्व की वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति और निरंतर विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें