
MP Murder Case : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र के शिवराज गांव में हुई।
11 साल के बेटे के सामने हुआ हादसा
शुक्रवार (1 अगस्त) रात करीब 11 बजे, हरिराम आदिवासी शराब के नशे में घर लौटा और उसकी अपनी पत्नी केसर बाई आदिवासी (43) के साथ झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हरिराम ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। सबसे दुखद बात यह है कि यह पूरी घटना उनके 11 साल के मासूम बेटे की आँखों के सामने हुई।
हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात अपनी पत्नी के शव के पास ही सोता रहा, जबकि बच्चा डर के मारे रात भर कांपता रहा। सुबह जब बच्चे ने पड़ोसियों को यह बात बताई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद फरार आरोपी पति हरिराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और केसर बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत