
Sant Premanand Maharaj News : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। सतना के रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह धमकी दी, जिसके बाद मथुरा के साधु-संतों में भारी आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने युवाओं को गलत आचरण से बचने की सलाह दी थी। इस वीडियो में उन्होंने युवाओं के बीच बढ़ते ‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ और ‘ब्रेकअप-पैचअप’ के चलन पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे उनके भविष्य के लिए हानिकारक बताया था। इसी वीडियो को लेकर शत्रुघ्न सिंह नाम के एक युवक ने फेसबुक पर एक धमकी भरा पोस्ट लिखा। उसने लिखा, “अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं प्रेमानंद की गर्दन उतार लेता।” आरोपी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को पत्रकार बताया है।
संतों की कड़ी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट के सामने आने के बाद संत समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि यह धमकी निंदनीय और अनुचित है। उन्होंने मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए।
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रेमानंद महाराज की ओर आंख उठाकर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यह ब्रजभूमि है, जहां अत्याचार करने वाले कंस का भी वध हो गया था। महंत रामदास महाराज ने इसे एक विधर्मी का काम बताते हुए कहा कि संत समाज ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेगा।
यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत