लखीमपुर खीरी : शराबी पड़ोसी ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, नहीं हुई कार्यवाही

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में एक महिला के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी की घटना ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता सावित्री देवी पत्नी श्रीकृष्ण ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी आदेश कुमार पुत्र रामचंद्र द्वारा लगातार शराब के नशे में गाली-गलौज और अशांति फैलाई जा रही थी।

पीड़िता के अनुसार, 2 अगस्त की शाम लगभग 4 बजे जब उन्होंने आदेश कुमार को ऐसी हरकतों से रोका तो उसने उनके साथ मारपीट की और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी महिला थाने पहुंची, मगर हैरानी की बात यह है कि घटना की गंभीरता के बावजूद पुलिस अब तक निष्क्रिय बनी हुई है।

पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि आदेश कुमार की शराब पीकर गाली-गलौज करने की आदत से मोहल्ला पहले से ही त्रस्त था। कई बार पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह लापरवाही अब एक महिला की जान पर बन आई है।

यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल