
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू और ब्लेड से निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पति ने खुद ही पुलिस को फोन कर इस घटना की जानकारी दी।
गले में लॉकेट पहनाने के बहाने की हत्या
पुलिस के अनुसार, भावनपुर निवासी रविशंकर ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी सपना की हत्या कर दी। रविशंकर ने सपना को गले में लॉकेट पहनाने का बहाना बनाकर आंखें बंद करने को कहा और फिर उनका गला रेत दिया। इसके बाद उसने उन पर चाकू से 20 से अधिक वार किए, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
शक और दहेज का आरोप
पुलिस पूछताछ में रविशंकर ने पत्नी पर शक होने के कारण इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। वहीं, सपना के परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सपना की शादी इसी साल 23 जनवरी को रविशंकर से हुई थी। सपना शादी के बाद से ही अपनी बहन ममता के पास रह रही थी, जो अम्हेड़ा गांव में रहती है।
वह पांच दिन पहले ही अपनी बहन के घर आई थी। पुलिस ने आरोपी रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत