
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार सुबह को मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन पर एक छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप हैं।
- किशोरी के साथ बलात्कार करने वालों को पुलिस ने मुठभेड़ मे दबोचा
- बीती शाम कोचिंग से वापस घर जा रही थी पीड़िता
- सीएनजी ऑटो चालक और उसके साथी ने बनाया दुष्कर्म का शिकार
- पुलिस की गोली से घायल दोनों अभियुक्त जिला अस्पताल मे भर्ती
घटना के चंद घंटों मे ही पुलिस ने कोचिंग से लौट रही किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले सीएनजी रिक्शा चालक और उसके साथी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बलात्कारियों के पैर मे गोली लगी है, दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि शनिवार की शाम कोतवाली नगर के एक गांव की किशोरी कोचिंग पढ़कर सीएनजी रिक्शा से वापस अपने घर लौट रही थी। रिक्शा में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी सवार था। दोनों ने आटो रिक्शा सुनसान जगह ले जाकर किशोरी से बलात्कार किया।किशोरी के पिता ने शनिवार देर रात नगर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बांदा पुलिस एक्टिव हुई और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
उधर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पल पल की जानकारी लेते रहे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। एसपी श्री बंसल ने कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम गठित कर दी। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, रिक्शा वेरीफिकेशन ड्राइव आदि के जरिए घटना की जानकारी एकत्र की। रविवार की सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाईपास स्थित करिया नाला के पास अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया।
पुलिस को देख कर अभियुक्त फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बलात्कारियो के पैरों पर गोली मारकर घायल कर दिया और दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। दबोचे गए अभियुक्तों में कोतवाली नगर के मवई गांव निवासी कल्लू उर्फ मनोज यादव और बबेरू कोतवाली के बबेरू का अनिल वर्मा शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूसों के साथ ही घटना में प्रयुक्त सीएनजी रिक्शा बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक युवराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कल्लू उर्फ मनोज यादव निवासी मवई, थाना कोतवाली नगर तथा अनिल वर्मा पुत्र जयकरन निवासी थाना बबेरू के रूप में हुई है। उनके पास से दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो बरामद किया गया है।
एएसपी ने बताया कि घटना दो अगस्त की है। देरशाम छात्रा ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी। ऑटो चालक और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति ने बहाने से उसे सूनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के पिता ने देर रात थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मुठभेड़ में दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इलाज के दोनों घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत












