
जालौन। जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में एक युवक ने मानसिक तनाव से परेशान होकर कुएं में छलांग लगा दी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना देख गांव के ही एक युवक ने साहस दिखाते हुए कुएं में कूद कर युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक युवक को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के कुरौली गांव का है। जहां के निवासी भारत सिंह की पत्नी ने सात साल पहले कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से युवक मानसिक तनाव से जूझ रहा था। जिसके बाद उसने शराब पीना शुरू कर दिया था और आए दिन शराब के नशे में रहता था। इससे उसकी आर्थिक स्तिथि भी खराब हो गई थी और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
शनिवार को उसने हर-हर महादेव कहते हुए गांव के ही कुएं में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही एक युवक की मदद से युवक का रेस्क्यू कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस मामले में जालौन के सीओ शैलेंद्र वाजपेई के अनुसार मामले की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में युवक ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़े : यूपी : स्थानीय निवासी ही हलफनामे के जरिए कर सकेंगे प्रधान की शिकायत, झूठी शिकायत पर अब होगी कार्रवाई