पापा, आपको आपकी पत्नी मुबारक! गाजियाबाद में भाई-बहन के सुसाइड मामले में आया सौतेली माँ नाम, 16 साल का दर्द लिखा

Gaziabad Suicide : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गोविंदपुरम में इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अविनाश और उनकी बहन अंजलि ने आत्महत्या कर ली। अंजलि ने मरने से पहले 22 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सौतेली माँ ऋतु और पिता सुखबीर सिंह को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

अंजलि ने सुसाइड नोट में पिता पर लगाया आरोप

अंजलि ने अपने पिता सुखबीर सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उन्होंने दूसरी शादी के लिए अपने ही बच्चों की खुशियों का गला घोंट दिया। उन्होंने अपने भाई के सरकारी नौकरी पाने के बाद भी उसका शोषण किया, जिससे वह कहीं घूमने भी नहीं जा सकता था। अंजलि ने यह भी लिखा है कि उनके शव को छूने का अधिकार उनके पिता को नहीं है।

सौतेली माँ चरित्र पर उठाती थी सवाल

अंजलि ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी सौतेली माँ ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए, उन्हें बदनाम किया और भला-बुरा कहा। उनका आरोप है कि इन सबके बावजूद उनके पिता चुप रहे और उनकी बात नहीं सुनी। अंजलि ने अपनी सौतेली माँ को चेतावनी देते हुए लिखा है कि उनकी चालबाजियों और चतुराई से वे वाकिफ हैं और सुसाइड नोट के पन्ने फाड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि इनकी तस्वीरें कई लोगों को भेजी जा चुकी हैं।

सुसाइड नोट में अंजलि ने बताई अंतिम इच्छा

अंजलि ने अपनी अंतिम इच्छा में लिखा है कि उनके बैंक खाते में पड़े पैसे और पीएफ उनके दोस्त महिम को दे दिए जाएं। उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी चिता को ऋतु और सुखबीर सिंह हाथ न लगाएं और केवल महिम ही उन्हें मुखाग्नि देगा।

अंजलि ने खुद को बगैर माँ के अभागन बताया और लिखा कि अगर वह अकेले मरती तो उनके चरित्र पर सवाल उठाए जाते, इसलिए दोनों भाई-बहनों ने एक साथ यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि अब उनके माता-पिता को समाज में सिर उठाकर जीना होगा।

यह भी पढ़े : काशी में पीएम मोदी ने क्यों लिया तमिलनाडु के 1000 साल पुराने मंदिर नाम? जानिए वजह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें