
Lakhimpur: खैरटिया क्षेत्र के नया पिंड गांव में एक बार फिर मोहाना नदी ने अपनी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। नदी द्वारा भूमि कटान की शुरुआत होते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि लेखपाल का कहना है कि अभी यह कटान बेहद धीमा है, लेकिन ग्रामीणों को पिछले वर्ष की तबाही अब भी नहीं भूली है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष मोहाना नदी ने नया पिंड गांव में भीषण कटान कर 27 परिवारों को बेघर कर दिया था। अब एक बार फिर नदी ने गांव के गज्जन सिंह और प्रेम सिंह के खेतों के पास कटान शुरू कर दी है। कटान की रफ्तार अभी भले ही धीमी हो, लेकिन ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ सकता है और पिछले साल जैसी त्रासदी दोबारा सामने आ सकती है। गांव में इस समय लगभग 60 परिवार रह रहे हैं, जो भय के साए में दिन बिता रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कटान बढ़ने की स्थिति में उनके घर और खेत खतरे में आ सकते हैं। नदी का पानी तेज धार के साथ बह रहा है, जिससे भूमि कटान की आशंका और भी अधिक बढ़ गई है।
मौके पर पहुंचे लेखपाल विश्वजीत वर्मा ने स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि “फिलहाल कुछ कटान जरूर हुआ है, लेकिन इसकी गति काफी धीमी है। अभी स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह के बड़े खतरे की आशंका नहीं है।”
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/