
- रेलवे के स्टॉफ में तैनात सफाई कर्मियों ने सीट में लगी आग को बुझाया
कासगंज: कासगंज रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी अछनेरा कासगंज पेसेंजर की बोगी की एक सीट में अचानक धुंआ उठने लगा। वहीं रेलवे के स्टॉफ में तैनात सफाई कर्मी मौके पर पहुँचा और सीट में लगी आग को बुझाया। वहीं जानकारी पहुँचे रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच पाया की किसी यात्री ने बीड़ी सिगरेट पीकर सीट पर डाल दिया था। जिसके कारण सीट में आग लग गई थी।
बतादें शनिवार की सुबह 11 बजे कासगंज स्टेशन पर गाड़ी संख्या 55338 अछनेरा कासगंज खड़ी थी, तभी ट्रेन की एक बोगी से धुंआ उठने लगा, जिससे प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई, वहीं ट्रेन में सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों ने सीट में लग रही आग को बुझाया। और मामले की जानकारी रेलवे के उच्चधिकारियों को दी। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने मौक़े पर जाकर जानकारी ली।
रेलवे अधिकारियों की जांच में सामने आया की किसी यात्री ने बीड़ी या सिगरेट पीकर सीट पर डाल दी थी। जिसके कारण सीट में आग लग गई था। वहीं ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। और समय से सीट कवर में आग की जानकारी होने पर एक बड़ी घटना भी टल गई।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/











 
    
    