बुलंदशहर: गुलावठी में विजिलेंस टीम की छापेमारी, 12 जगह पर पकड़ी गई बिजली चोरी

बुलंदशहर: गुलावठी में शनिवार की सुबह पौं फटते ही बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस ने गुलावठी शहर व देहात में 12 जगहों पर बिजली चोरी होते पकड़ी। अधिकारियों के मुताबिक बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों पर जुर्माना व एफआईआर की कार्रवाई कराई जाएगी।

गुलावठी में सबसे पहले टीम बुलंदशहर रोड पर निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में पहुंची। यहां विजिलेंस टीम को मीटर बाईपास कर बिजली चोरी होते हुए मिली। छापेमारी में राणा प्रताप सिंह, एसआई आनन्दपाल सिंह सहित पुलिस व बिजली विभाग के टीजीटू सोनू, विनीत कुमार, राजेंद्र सिंह, यतेंद्र कुमार शामिल रहे। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि इस बिल्डिंग में अस्पताल बनेगा। इस छापेमारी से करोड़पति लोगों तक का बिजली चोरी में नाम आने से कई प्रश्न खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल