
समाधान दिवस में डीएम के न पहुंच पाने से ग्रामीणों में छाई मायूसी
बहराइच: शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश की सभी तहसीलों में प्रथम एवं तृतीय शनिवार को चलाए जा रहे तहसील समाधान दिवस के क्रम में तहसील नानपारा में समाधान दिवस का आयोजन नवागत जिला अधिकारी की अध्यक्षता में होना था किंतु किन्ही कारणों से डीएम नहीं आ पाए, तहसील मुख्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों को मायूस होना पड़ा, क्योंकि समाधान दिवस में लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं।
उप जिलाधिकारी लालधर यादव एवं क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनी तहसील नानपारा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 प्रार्थना पत्र आए जिसमे 17 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिया गया।
प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक विकास, राजस्व एवं पुलिस विभाग के रहे। समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे ककरी के ग्रामीण राम मूरत ने बताया कि 2023 में कागजों में उसे मृतक घोषित कर दिया गया है अब वह अपने को जीवित बताने के लिए दर-दर भटक रहा है। इस पर अधिकारियों ने आवश्यक कार्य के लिए लिखा। दूसरी ओर कोतवाली नानपारा के एक गांव निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव के कुछ लोगों ने साजिश करके उसकी 13 वर्षीय पुत्री को सोते समय उठा ले गए और शादी करा दी अब नाबालिग पुत्री के लिए वह दर-दर भटक रहा है। मामले की जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/