पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद, 11 लाख का जुर्माना

जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को एक घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के मामले में बेंगलुरु की विशेष अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह सजा रेप, ब्लैकमेलिंग और निजी वीडियो प्रसारण से जुड़े गंभीर आरोपों के तहत दी गई है।

फार्महाउस में होता रहा उत्पीड़न

पीड़िता, जो कि हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी, ने अदालत को बताया कि 2021 से रेवन्ना ने उसका बार-बार यौन शोषण किया। आरोप है कि इस दौरान रेवन्ना ने पीड़िता के साथ बनाए गए वीडियो भी रिकॉर्ड किए और उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह ये वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

कोर्ट ने दी कड़ी सजा

बेंगलुरु की विशेष अदालत ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया और सजा सुनाई। कोर्ट ने उन्हें यौन उत्पीड़न, धमकी, निजी तस्वीरों के गैरकानूनी प्रसार और साक्ष्य नष्ट करने जैसी धाराओं में दोषी माना।

सजा का ब्योरा:

  • IPC 376(2)(k) – आजीवन कारावास + ₹5 लाख जुर्माना
  • IPC 376(2)(n) – आजीवन कारावास + ₹5 लाख जुर्माना
  • IPC 354(a) – 3 साल का कठोर कारावास + ₹25,000 जुर्माना
  • IPC 354(b) – 7 साल का कठोर कारावास + ₹50,000 जुर्माना
  • IPC 354(c) – 3 साल का कठोर कारावास
  • IPC 506 – 2 साल का कठोर कारावास + ₹10,000 जुर्माना
  • IPC 201 – 3 साल का कठोर कारावास + ₹25,000 जुर्माना
  • आईटी एक्ट 66(E) – 3 साल का कठोर कारावास + ₹25,000 जुर्माना

इसके अलावा कोर्ट ने पीड़िता को 11 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया।

अभियोजन की दलील और कोर्ट की टिप्पणी

विशेष लोक अभियोजक बीएन जगदीश ने कोर्ट में बताया कि आरोपी ने बार-बार पीड़िता का यौन शोषण किया और उसका मानसिक उत्पीड़न भी किया। वीडियो देखने के बाद पीड़िता ने आत्महत्या तक का विचार कर लिया था। जगदीश ने कोर्ट से अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा कि यह केस समाज को यह संदेश देना चाहिए कि धन और राजनीतिक प्रभाव किसी को कानून से ऊपर नहीं बना सकते।

प्रज्वल रेवन्ना का बचाव

सजा सुनाए जाने से पहले अपने अंतिम बयान में रेवन्ना अदालत में भावुक हो गए और कहा, “जब मैं सांसद था तब किसी ने कोई शिकायत नहीं की, अब चुनाव के दौरान अचानक ये आरोप क्यों सामने आए? यह राजनीतिक साजिश है।”

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

अप्रैल 2024 में हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रेवन्ना पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। वोटिंग से ठीक तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आए थे, जिनमें कथित तौर पर रेवन्ना कई महिलाओं के साथ दिख रहे थे। विवाद बढ़ने के बाद वे जर्मनी चले गए थे, लेकिन बाद में वापसी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें