
- ओरछा से जल लेकर सिद्धेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु
- शिव भक्तों के साथ ही कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी कांवड़ यात्रा का बने हिस्सा
- एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पुष्पवर्षा के लिए की सीएम योगी की तारीफ
झांसी: शनिवार को ओरछा से प्रारम्भ होकर ओरछा तिगैला, अग्रसेन चौराहा, बस स्टैण्ड, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा, इलाइट चौराहा होते हुए झांसी के सिद्देश्वर मन्दिर तक पहुंची विशाल कांवड़ यात्रा में हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इस कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष कांवड़ यात्रियों के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। योगी सरकार की ओर से भेजे गए विशेष हेलीकॉप्टर में सवार होकर पुलिस और प्रशासन ने इस कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा की तो जगह-जगह स्थानीय निवासियों और पुलिसकर्मियों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प बरसाए।
झांसी शहर में प्रवेश करने के बाद जब कांवड़ यात्रा एसएसपी कार्यालय के सामने पहुंची तो यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए और कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया। मध्य प्रदेश के ओरछा से शुरू होकर कांवड़ यात्रा झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर पहुंची। इस बीच जगह-जगह कांवड़ियों का स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान इलाइट चौराहे पर कांवड़ियों का सम्मान और उन पर पुष्पवर्षा की गई।
कांवड़ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल पिछले दिनों सीएम योगी से मुलाकात में सीएम योगी आदित्यनाथ से झांसी के जन प्रतिनिधियों ने कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की मांग की थी। इस पर सीएम ने लखनऊ से विशेष हेलीकॉप्टर झांसी भेजा। डीएम मृदुल कुमार चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति हेलीकॉप्टर में सवार हुए और इलाइट चौराहा, सिद्धेश्वर मंदिर समेत कई स्थानों पर इस कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। कांवड़ यात्रा का समापन सिद्धेश्वर मंदिर पर हुआ और यहां जलाभिषेक किया गया।
कांवड़ यात्रा में शामिल एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि योगी जी ने जो पुष्पवर्षा कराई है, संपूर्ण शिवभक्तों की ओर से उनका अभिनंदन करती हूँ। यह यात्रा ओरछा से शुरू हुई। संजीव श्रृंगीऋषि इसके संयोजक हैं।
बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति झांसी की ओर से आयोजित इस विशाल कांवड़ यात्रा में एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, बुन्देलखण्ड कांवड़ यात्रा समिति झांसी के अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/