बहराइच: प्रशासनिक भवन और गौशाला परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

बहराइच: नगर पंचायत रुपईडीहा में तहसील प्रशासन द्वारा राजस्वकर्मियों के उपयोग हेतु निर्मित प्रशासनिक भवन पर काफी समय से स्थानीय लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा था। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में भवन को खाली करवा लिया।

अब यह भवन पुनः राजस्व कर्मियों के कार्य हेतु प्रयोग में लाया जाएगा। इसी क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के पचपकरी स्थित गौशाला परिसर में अवैध रूप से बनाए गए कच्चे निर्माणों को भी प्रशासन ने हटवा दिया। संबंधित लोगों को समझाकर स्वेच्छा से कब्जा खाली कराया गया।

इस दौरान कानूनगो सनाउल्लाह मलिक, लेखपाल कांग्रेस त्रिपाठी, नगर पंचायत सुपरवाइजर सचिन पाठक, राजकुमार, संतोष,आदेश तथा रूपईडीहा थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें