
बहराइच: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का सजीव प्रसारण शनिवार को नवाबगंज ब्लॉक के चर्दा कृषि कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पात्र किसानों को सम्मान निधि की राशि उनके खातों में अंतरित की।
किसानों ने योजना को सराहा और प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा भीमसेन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा विजय सिंह, जिला प्रतिनिधि अजय मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित त्रिपाठी, मंडल मंत्री विजय सिंह, युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पंकज कश्यार्थ, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एस.पी. सिंह, समाजसेवी दुर्गेश वर्मा और राजेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/