
- पुलिस ने जताई ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कासगंज: ढोलना थाना क्षेत्र में खाना बनाने के लिए जंगल में सूखी लकड़ी बीनने गई गूंगी बहरी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को शव अंडर पास के नीचे पड़ा मिला है। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ढोलना थाना क्षेत्र के गांव मारूपुर निवासी 40 वर्षीय चंद्रपाल की पत्नी सुनीता को कानों से सुनाई नहीं देता है। वह शुक्रवार की शाम चार बजे खाना बनाने के लिए जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, शनिवार की सुबह उसका शव कासगंज मथुरा रेलवे मार्ग पर अंडर पास के निकट पड़ा मिला। परिजनों ने सूचना ढोलना थाना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर।
गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया यह लगता है कि महिला की ट्रेन की चेपट में आकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला के पति की तहरीर पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/











 
    
    