
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को आखिरकार उनके 33 साल लंबे करियर में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने जा रहा है। यह सम्मान उन्हें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए दिया जाएगा, जिसे निर्देशक एटली ने निर्देशित किया था। इस उपलब्धि ने न केवल शाहरुख बल्कि एटली और पूरी फिल्म टीम के लिए गर्व का क्षण पैदा कर दिया है।
एटली का इमोशनल मैसेज: “सर, यह आपके लिए मेरा पहला प्रेम पत्र है”
‘जवान’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले निर्देशक एटली ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान संग फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा:
“शाहरुख सर, मैं बेहद खुश हूं। ‘जवान’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आपके सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है। यह मेरे जीवन का पहला लव लेटर है आपके नाम। आगे भी बहुत कुछ आना बाकी है।”
उन्होंने शाहरुख को भगवान का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना उनके लिए एक फैनबॉय का सपना पूरा होने जैसा है।
गौरी खान और रेड चिलीज़ को भी कहा धन्यवाद
एटली ने प्रोड्यूसर गौरी खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का आभार जताते हुए कहा,
“आप सभी का शुक्रिया कि आपने मुझे यह मौका दिया। शाहरुख सर, आपके पास होना अपने आप में एक आशीर्वाद है।”
शाहरुख का प्रतिक्रिया वीडियो भी हुआ वायरल
राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद शाहरुख ने एक वीडियो साझा कर कहा:
“यह पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि मैं जो कर रहा हूं, वह मायने रखता है। यह मुझे और मेहनत करने और सिनेमा की सेवा में लगे रहने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने राजकुमार हिरानी, सिद्धार्थ आनंद और एटली को 2023 में उनके बेहतरीन काम के लिए धन्यवाद भी कहा।
‘जवान’ ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
2023 में रिलीज हुई ‘जवान’ न केवल शाहरुख की सबसे बड़ी हिट बनी, बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹640.25 करोड़ और ग्लोबल स्तर पर ₹1,160 करोड़ की कमाई की। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।