कासगंज : गंगा की धारा में डूबने से किसान की मौत

कासगंज। जनपद कासगंज के सुन्नगढी थाना क्षेत्र में खेत पर कार्य कर रहे किसान की गंगा की धारा में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि सुन्नगढी थाना क्षेत्र के गाँव बसतोली निवासी 40 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र डूमर सिंह का गंगा किनारे खेत है। बीती शाम सुशील कुमार अपने खेत पर कार्य करने गया था, तभी वह गंगा की धारा में जाने से डूब गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

ग्रामीणों को आज सुबह सुशील कुमार का शव गंगा किनारे पानी में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं किसान की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

य़ह भी पढ़े : गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें